निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni ) जिले में गुरुवार काे व्यापारी संघ (Trade Union) ने रैली निकाली। व्यापारियों का कल आदिवासी समुदाय के लोगों से साथ हंगामा हुआ था। इसके विरोध में व्यापारी संघ ने रैली निकालकर विरोध जताया। इस दौरान व्यापारियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर पोस्टर को भी फाड़े गए। हालांकि प्रदर्शन के बाद व्यापारियों के साथ हुई अभद्रता को लेकर बरघाट कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया माफी मांग ली है।
दरअसल, आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी समुदाय के लोगों ने कुछ व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़ की थी। जिसके विरोध में आज व्यापारी सड़क पर उतरे और उन्होंने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आदिवासी दिवस के बैनर और पोस्टर लगाए गए थे, उन्हें फाड़ दिया। इस दौरान पुलिस भी यहां पर मूकदर्शक बनी नजर आई।
आदिवासी समाज के लोग कल रैली निकालकर गांव-गांव पहुंचे थे। शहर के बस स्टैंड, नगरपालिका चौक, बुधवारी बाजार और स्थानों पर रैली में शामिल डीजे साउंड से समाज के लोगों ने दुकानदारों को चेतावनी दी थी। दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया था कि सभी अपनी दुकानें बंद कर दें, यदि कोई तोड़फोड़ होती है तो दुकानदार स्वयं जवाबदार होंगे।
MP में पटवारी परीक्षा की जांच में आई तेजी: 16 और 17 अगस्त को होगी शिकायतकर्ताओं की सुनवाई
व्यापारियों के साथ हुई अभद्रता पर विधायक ने मांगी माफी
शहर के व्यापारियों के साथ हुए विवाद और मारपीट की घटना को लेकर बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने व्यापारियों से माफी मांगी है। वहीं देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देने के बयान पर विधायक अब भी कायम हैं। विधायक ने कहा कि देश में हर जाति धर्म के लोगों को एक समान हक है। बता दें कि कल आदिवासी दिवस के दिन रैली के दौरान कुछ उपाद्रियों ने व्यापारियों की दुकान पर तोड़फोड़ की थी। उनके साथ मारपीट की थी। जिसको लेकर विधायक ने अफसोस जताया और माफी मांगी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक