बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह के तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन अटैच (line attached) कर दिया है। चारों पुलिसकर्मियों पर लूट की घटना के पीड़ित से मारपीट का आरोप है। विधायक के दखल के बाद एसपी ने यह कारवाई की है।

MP में पटवारी परीक्षा की जांच में आई तेजी: 16 और 17 अगस्त को होगी शिकायतकर्ताओं की सुनवाई

दरअसल, पिछले दिनों तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में फार्मासिस्ट जगत सिंह लोधी से लूट हुई थी। पीड़ित अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना पहुंचा। लेकिन उसका आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट लिखने की जगह उसके साथ मारपीट कर दी। मामले में विधायक के दखल के बाद एसपी ने टीआई समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया।

गंगा जमना स्कूल हिजाब मामला: फरार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, SP ने गठित की टीम

एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि फार्मासिस्ट जगत सिंह लोधी के साथ हुई लूट की जांच चल रही है। साथ ही उसके साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने टीआई समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus