संजय विश्वकर्मा,उमरिया/न्यायमुद्दी अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश में अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। उमरिया में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में लापरवाही बरतने वाले कृषि विभाग के SCSO, राजस्व निरीक्षण, समेत 5 सचिवों को निलंबित कर दिया है। वहीं अनूपपुर जिले में दिव्यांग की पेंशन स्वीकृत नहीं होने पर 3 सचिवों पर निलंबन की गाज गिरी है।

उमरिया जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए पंचायतवार कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद भी अधिकारी शिविर में उपस्थित नहीं हो रहे है। जिसे लेकर उमरिया कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर संजीव ने इसे कार्य में लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में कृषि विभाग के SCSO दहायत और राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह चौहान समेत 5 सचिव शामिल है।

MP TRANSFER BREAKING: मध्यप्रदेश जेल विभाग में थोक में तबादला, 13 जेल अधीक्षक, 12 जेल उप अधीक्षक और 27 सहायक जेल अधीक्षक बदले गए, देखें सूची

अनूपपुर में 3 सचिव निलंबित

इधर अनूपपुर जिले में दिव्यांग की पेंशन स्वीकृत नहीं होने पर मंत्री से की गई शिकायत के बाद 3 सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर डाईट भवन अनूपपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह उपस्थित हुए थे। मंत्री शाह के द्वारा वृद्धजनों को सहायक अंग उपकरण के वितरण के दौरान दिव्यांग रामखेलावन केवट द्वारा पेंशन न मिलने के संबंध में शिकायत की गई थी।

MP सड़क हादसे में TI की मौत: दो बाइकों की आपस में हुई टक्कर, फिर पीछे आ रहे वाहन ने रौंदा, टीआई समेत 3 लोगों की मौत, 3 जख्मी

जांच में सही पाए आरोप

दिव्यांग रामखेलावन द्वारा की गई शिकायत की जांच कराए जाने पर आरोप सही पाए गए। जिस पर कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत बकेली के सचिव मनोज कुमार पटेल और पूर्व में ग्राम पंचायत बकेली वर्तमान में ग्राम पंचायत बकही में पदस्थ सचिव भाव सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा था। संबंधित सचिवों द्वारा दिए गए जवाब अमान्य पाए गए। जिसके बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus