शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से अब प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन तक बारिश का सिलसिला थमेगा। हालांकि 4 अगस्त से एक बार फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इधर बुधवार से शुरू हुई बारिश से नर्मदा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। जिसके कारण डिंडोरी से मंडला और डिंडोरी से अमरपुर का संपर्क टूटा गया है।

MP नगरीय निकायः कायाकल्प योजना और नगरीय क्षेत्र निर्माण योजना के लिए 246 करोड़ का बजट जारी

4 अगस्त से होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मौसम का पुराना सिस्टम कमजोर होने के बाद अब एमपी में नए सिस्टम बनने वाला है। जिसके कारण अभी दो से तीन दिन बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन 4 अगस्त से फिर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बंगाल की खड़ी में फिर नया सिस्टम बन रहा है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो रीवा और हरदा जिले को छोड़ कर पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। वही प्रदेश में अब तक सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

अच्छी खबरः MP में 79 हजार पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज से होगी शुरू

नर्मदा नदी का बढ़ा जल स्तर

इधर मध्यप्रदेश सहित डिंडोरी जिला में बुधवार की दोपहर से शुरू हुई लगातार हो रही बारिश के चलते नर्मदा सहित उसकी सहायक नदी एवं नाले उफान पर हैं। यही वजह है की नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन रहे है। वहीं। अमरपुर विकासखंड की खरमेर नदी उफान में आने से अमरपुर सहित सैकड़ों गांवों का डिंडोरी जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। इसी तरह से डिंडोरी मंडला मार्ग पर जगह-जगह पुल-पुलिया जलमग्न होने से डिंडोरी से मंडला मार्ग बंद हो गया है। वाहनों के पहिए सुबह से ही थम गए है और आवागमन बाधित हो गया है। आज गुरुवार की सुबह से ही बारिश का दौर जारी है और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने से हताहत की संभावना बनी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m