भोपाल. मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक नए जिले की नींव रख दी है। प्रदेश में अभी 51 जिले हैं, लेकिन अब 52 जिले होंगे । सरकार ने निवाड़ी को नया जिला बनाने का फैसला लिया है.
जिसके बाद अब निवाड़ी को नया जिला बनाया जा रहा है। अभी तक ये टीकमगढ़ जिले की तहसील थी। राजस्व विभाग ने नए जिले का गजट नोटिफिकेशन कर 60 दिन में आपत्तियां बुलाने की सूचना जारी कर दी है । उत्तरप्रदेश से सटे बुंदेलखंड के इस नए जिले में निवाड़ी, औरछा और पृथ्वीपुर को शामिल किया है।