देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। Rape in BJP leader’s hotel: मध्य प्रदेश के भोजपुर में 34 साल की महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि भोपाल निवासी कोमलचंद्र खंगार (50) उसे भाजपा नेता रामजी लाल के होटल ले गया। जहां शराब पिलाकर वारदात को अंजाम दिया। मामला सामने आने के बाद मण्डीदीप पुलिस जांच में जुट गई और चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पैसे का लालच देकर बुलाया होटल

भोपाल निवासी पीड़िता ने बताया कि गीतांजलि कॉम्प्लेक्स में रहे वाले कोमलचंद्र खंगार से उसके करीब 3 सालों से व्यापारिक संबंध थे। आरोपी से उसे व्यापार में मुनाफे के करीब सवा लाख रुपए लेने थे। जिसके चलते वह कई दिनों से पैसे के लिए आनाकानी कर रहा था। रविवार के दिन उसने पीड़िता को पैसे देने के लिए कहा था अपनी कार से घर से पिकअप कर होशंगाबाद रोड, मंडीदीप पहुंचा। 

शराब पिलाकर ले गया होटल 

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे शराब पिलाई और कहा कि “जहां से पैसे आने वाले थे वह कल आएंगे। इसलिए आज रात हम होटल में रुक जाते हैं। पैसे लेकर सुबह भोपाल चलेंगे।” पीड़िता को उसकी नियत पर जब शक हुआ तो आरोपी ने और शराब पिला दी। युवती जैसे ही नशे में होश खो बैठी, आरोपी उसे मंडीदीप के प्रथम ढाबे के पास स्थित विनायक होटल आ गया। 

नशा कम होते ही पुलिस को किया फोन

पीड़िता ने बताया, “होटल में आरोपी ने रूम बुक किया और नशे की हालत में मुझे रूम में ले जाकर मेरे साथ जबरदस्ती की। रात करीब 3 बजे जब मेरा नशा कम हुआ तो मैंने पुलिस को जानकारी दी। अपने परिजनों को बुलाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।” पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वीएनएस की धारा 64/1 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m