रायपुर. मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस अपने एक दिन के प्रवास पर रायपुर पहुंची है. जहां उन्होंने मंदसौर में हुए बलात्कार मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की कोई भी घटना होती है तो दिल दहल जाता है. इसे रोकने के लिए फांसी जैसा सख्त कानून बनाया गया है. इन घटनाओं को रोकने और पीड़िता को एक सामान्य जीवन जीने में मदद करने में कानून के साथ ही परिवार समाज मीडिया सबकी भूमिका होनी चाहिए. मोबाइल फ़ोन में आज सब कुछ आसानी से उपलब्ध है, लेकिन अच्छे और बुरे की समझ हमें ही पैदा करनी होगी.
बता दें कि मंत्री अर्चना चिटनीस का यह निजी प्रवाास है. इस दौरान वे यहा निजी कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगी.