भोपाल. मध्य प्रदेश में सत्ता का बड़ा ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने सभी 6 बागी मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर दिए है. इन मंत्रियों को शुक्रवार को ही कैबिनेट से बर्खास्त किया जा चुका है.
विधानसभा अध्यक्ष ने आज शाम ही कहा था कि कुछ विधायकों के मामले गंभीर हैं, उन पर जल्द फैसला लूंगा. मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार होने के साथ ही मध्यप्रदेश विधानसभा में सदस्यों की संख्या घटकर 222 हो गई है. इन विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद कांग्रेस का गणित कमजोर हो गया है. जिन मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार किए गए, उनके नाम हैं.. इमरती देवी, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, गोविंद सिंह राजपूत और प्रभुराम चौधरी.
इसी बीच खबर है कि जयपुर में ठहरे सभी कांग्रेस विधायक भोपाल पहुंच चुके है. जानकारी के मुताबिक इन सभी को एक विशेष विमान से भोपाल लाया गया.
इसको देखते हुए राजाभोज एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यस्था को बढ़ा दी गई है. जानकारी के अनुसार भोपाल एयरपोर्ट पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया हैं, और एयरपोर्ट पर धारा 144 लागू की गई हैं. जयपुर से भोपाल लौटने के बाद विधायक आज ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हिस्सा लेंगे और उन्हें अलग-अलग बसों से ले जाया जा रहा है.