भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9:30 बजे बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार कर रहे हैं। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार विस्तार में 5 नहीं, सिर्फ 3 नए मंत्री शामिल किए जा रहे हैं। मंत्रालय में भी नए मंत्रियों के लिए 3 कक्ष तैयार किए गए हैं। इनमें 2 कमरें मंत्रालय में पांचवीं मंजिल पर और एक यानी तीसरा कक्ष चौथी मंजिल पर तैयार किया गया है। राजभवन में भी शपथ ग्रहण की व्यवस्था भी ग्राउंड में नहीं, बल्कि अंदर हॉल में की गई है। इस हॉल में 300 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने भी इतने ही कार्ड छपवाए हैं। सुबह जिन 3 विधायकों को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी,उनमें नरसिंगपुर से जालम सिंह पटेल, खरगौन से बालकृष्ण पाटीदार और दक्षिण ग्वालियर से नारायण सिंह कुशवाहा शामिल हैं। इनमें कुशवाहा पूर्व में राज्य मंत्री राह चुके हैं। जबकि,बाकि दोनों विधायक पहली बार मंत्री बनाए जाएंगे। हालांकि, मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए कुछ और विधायक भी देर रात तक प्रयासरत हैं। मालवा से इस बार भी किसी विधायक का नाम लिस्ट में नहीं है। बहरहाल, मंत्री बनने वाले तीनों विधायक भोपाल पहुंच चुके हैं। इनके परिवार के सदस्य भी शपथ ग्रहण में शामिल होने भोपाल आ चुके हैं। गौरतलब है, इस समय मुख्यमंत्री सहित 29 मंत्री हैं। मुख्यमंत्री चाहें तो अधिकतम अपने कुनबे में अपने अलावा 33 मंत्रियों को रख सकते थे। लेकिन 3 नए मंत्रियों को शामिल करने के बाद भी 2 जगह खाली रहेगी। हालांकि, चुनावी साल में बन रहे इन नए मंत्रियों को काम करने के लिए बमुश्किल 8 महीने का ही समय मिल पाएगा। क्योंकि, सितम्बर में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने की संभावना है। ऐसे में इन्हें ‘समय कम-काम ज्यादा’ और ‘मोहे कहां विश्राम’ की तर्ज पर काम करना होगा। क्योंकि, इनके मंत्री बनते ही इनके क्षेत्र की जनता और समर्थकों की अपेक्षाएं इनसे और बढ़ जाएगी।