दिल्ली। अभी तक हम बुलेट ट्रेन के बारे में ही सुनते आए हैं। अब ये पुरानी बात हो जाएगी और भारत में बहुत जल्द ट्रेन 500 किमी रफ्तार से दौड़ती नजर आएंंगी।

दरअसल, बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ने वाली मैग्लेव ट्रेन भारत आएगी। यह यूरोप की सबसे पापुलर ट्रेन है। सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड BHEL ने Maglev यानि magnetic levitaion ट्रेन को भारत में लाने के लिए स्विटजरलैंड की कंपनी SwissRapide AG के साथ करार किया है। इस बारे में BHEL के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

गौरतलब है कि मैग्लेव ट्रेन मैग्नेटिक फील्ड की मदद से चलती और कंट्रोल होती है। इस ट्रेन की खास बात ये है कि ये पटरी की बजाय हवा में दौड़ती है और इसे 500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। अब भारत में Maglev ट्रेन लाने की तैयारी की जा रही है। BHEL की तरफ से ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस ग्रुप के हेड एसवी श्रीनिवासन और SwissRapide AG के प्रेसीडेंट और सीईओ Niklaus H Koenig ने करार पर हस्ताक्षर किए। BHEL ने एक बयान में कहा कि उसका ये समझौता प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को ध्यान में रखकर किया गया है। कंपनी जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू कर देगी।