Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होगी. जिसके लिए दिन-रात तैयारियां की जा रही है. संगमनगरी में कोई हादसा न हो उसके लिए एनडीआरएफ की टीम मॉक ड्रिल किया. इसी बीच श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई. ऐसे में बिना देरी किए एनडीआरएफ के जवानों ने 12 लोगों को डूबने से बचा लिया.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे तो जरा चौकन्ने रहिएगा! अफसर बनकर कर्मचारियों पर धौंस दिखा रहा था ठग, जानिए फिर कैसे खुली शातिर की पोल…

बता दें कि संगमनगरी में लगभग 40 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे. ऐसे में नदी में किसी भी प्रकार की घटना न हो उससे निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम मॉक ड्रिल कर रही थी. इसी बीच श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलट गई और नाव में सवार 12 लोग डूबने लगे. घटना घटते ही चीख-पुकार मच गई.

इसे भी पढ़ें- खत्म होने वाला है इंतजार… मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए आज तारीख का होगा ऐलान? जानिए पिछले चुनाव में कौन-किस पर पड़ा था भारी…

वहीं जैसे ही एनडीआरएफ की टीम को नाव पलटने की जानकारी मिली वैसे ही एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और डूब रहे लोगों को बचाने के ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जवानों ने कड़ी मशक्कत कर महाराष्ट्र से आए 10 श्रद्धालुओं और 2 नाविकों को बचा लिया. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी एनडीआरएफ की टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.