प्रयागराज. 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. जिस पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर एक बार फिर महाकुंभ को निशाना बनाने की बात कही है. इस वीडियो के जरिए उसने अपने समर्थकों कों ‘प्रयागराज चलो’ का आह्वान किया है. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025 विशेषः देवता की गलती से आस्था का केंद्र बना महाकुंभ, जानिए आखिर जमीन पर कैसे गिरी थीं अमृत की बूंदे
बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ को लेकर एक बार फिर धमकी दे डाली है. वीडियो में पन्नून ने हिंदुत्व की विचारधारा को खत्म करने के लिए “प्रयागराज चलो” का आह्वान किया. पन्नू ने वीडियो के जरिए धमकी देते हुए कहा कि महाकुंभ प्रयागराज 2025 एक युद्धक्षेत्र बन जाएगा. इतना ही नहीं उसने अपने समर्थकों से लखनऊ और प्रयागराज के हवाई अड्डों पर खालिस्तानी और कश्मीरी झंडे फहराने की बात कही है.
शाही स्नान को बताया था टारगेट
खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो के जरिए बीते दिन धमकी देते हुए कहा था कि ये 3 तारीख याद कर लें. ‘वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह! 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान, 29 जनवरी, 2025 को मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान) और 3 फरवरी, 2025 को बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान) को बदला लिया जाएगा. इतना ही नहीं वीडियो में उसने देश के प्रधानमंत्री और सीएम योगी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था.
क्यों दे रहा धमकी
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के मेंबर गुरविंदर वीरेंद्र और जश्नप्रीत को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में ढेर कर दिया था. इस एनकाउंटर के बाद प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा था कि पीलीभीत का बदला महाकुंभ में लिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें