प्रयागराज. लखनऊ-प्रयागराज स्टेट हाइवे (Lucknow-Prayagraj State Highway) पर सोमवार सुबह तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 के सामने सड़क अचानक धंस गई. जिस जगह सड़क धंसी है उसके बाजू में 10 किलोमीटर लंबे स्टील ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. पिछले दिनों सीएम योगी इसी सड़क से होकर पुल का जायजा लेने के लिए गए थे.
हालांकि इस हादसे में गनीमत रही कि जब सड़क धंसी तब उस जगह पर कोई मौजूद नहीं था. नहीं तो अनहोनी हो सकती थी. सड़क धंसने से मौके पर करीब12-15 फीट का गड्ढा हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे सीवर लाइन फटने की वजह से ये घटना हुई है. फिलहाल मरम्मत कार्य जारी है.
इसे भी पढ़ें : बड़ा रेल हादसा टला : टूटी स्प्रिंग के सहारे दौड़ रही थी ट्रेन, रेलवे कर्मी ने समय रहते पकड़ी चूक
जानकारी के मुताबिक बीते अप्रैल महीने में ही इस सड़क की मरम्मत की गई थी. लेकिन सीवर लाइन फटने की वजह से सड़क धंस गई. विभाग सीवर लाइन को ठीक करने में लगा है. वहीं सड़क की मरम्मत का काम भी शुरु हो गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें