Mahakumbh 2025. महाकुंभ 2025 में एक महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीरों में महिला ने साध्वी का भेष धारण किया है. जिसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. कई लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. महाकुंभ के बीच ये महिला सुर्खियों में है. इन का नाम हर्षा रिछारिया (Sadhvi Harsha Richharia) है. जो एंकर और मॉडल हैं. अब वे आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हो गई हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर यही लिखकर रखा है. वे महाकुंभ शाही स्नान में भी शामिल हुईं. अब इसे लेकर ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने सवाल उठाए हैं.
शंकराचार्य ने कहा कि ‘महाकुंभ में इस तरह की परंपरा शुरू करना गलत है. महाकुंभ में चेहरे की सुंदरता नहीं बल्कि हृदय की सुंदरता देख जाना चाहिए था’. उन्होंने कहा कि ‘जो अभी यह नहीं तय कर पाया है कि संन्यास की दीक्षा लेनी है या शादी करनी है, उसे संत महात्माओं के शाही रथ पर जगह दिया जाना उनुचित है. श्रद्धालु के तौर पर शामिल होतीं तब भी ठीक था, लेकिन भगवा कपड़े में शाही रथ पर बिठाना पूरी तरह गलत है.’
इसे भी पढ़ें : इसे भी पढ़ें : कौन हैं साध्वी हर्षा ? जिसने महाकुंभ में मचाई सनसनी, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले VIDEO को लेकर कही चौंकाने वाली बात
शंकराचार्य ने कहा कि सनातन के प्रति समर्पण होना जरूरी होता है. महाकुंभ में चेहरे की खूबसूरती नहीं, बल्कि मन की खूबसूरती देखी जानी चाहिए थी. जिस तरह पुलिस की वर्दी सिर्फ पुलिस में भर्ती लोगों को मिलती है, इस तरह भगवा वस्त्र सिर्फ सन्यासियो को ही पहनने की अनुमति होती है.
महज 30 साल की हैं हर्षा
बता दें कि हर्षा (Sadhvi Harsha Richharia) उत्तराखंड की रहने वाली हैं. एक वीडियो में उन्होंने कहा कि वह आचार्य महामंडलश्वेर स्वामी कैलाशानंदगिरी महाराज की शिष्या हैं. हर्षा का कहना है कि वह दो साल पहले ही सब कुछ छोड़ के साध्वी बन गई हैं. उनकी उम्र अभी 30 साल है. एक व्यक्ति ने जब उनसे पूछा कि वह इतनी सुंदर है तो साध्वी क्यों बनी, इसके जवाब में हर्षा ने कहा कि उन्हें जो करना था वो सब कुछ करके वह साध्वी बनी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें