प्रयागराज। महाकुंभ में यूपी कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही है। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम के साथ पूरा योगी मंत्रिमंडल मौजूद है। बैठक के बाद, मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्री संगम में स्नान और पूजन करेंगे। लगभग 11:25 बजे सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे। बैठक में औद्योगिक विकास, नगर विकास, आवास, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, गृह विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।

READ MORE : “मैं विष्णु से भी बड़ा, मैं शून्य में समाहित हूं…, मैं ही संसार का राजा बनूंगा’, IITian बाबा ने किया बड़ा ऐलान, बड़े-बड़े साधु संत सुन कर हैरान

कैबिनेट बैठक में धार्मिक क्षेत्र पर मुहर लगेगी। प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, और भदोही जिले को मिलाकर एक धार्मिक क्षेत्र का गठन किया जाएगा। 7 जिलों को मिलाकर तकरीबन 22 हजार किलोमीटर का एक विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विकास प्रस्ताव तैयार करने की योजना है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इससे क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में विकास और रोजगार के नवीन अवसर सृजित होंगे। इन सभी फैसलों को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है।

READ MORE : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : राम भक्तों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, योगी बोले- 500 वर्षों का इंतजार खत्म

योगी कैबिनेट की बैठक पहले मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी वाली थी। सुरक्षा और कई अन्य पहलुओं के
मद्देनजर बैठक का स्थान बदल दिया गया। बताया जा रहा है कि मेला क्षेत्र में अगर बैठक होती तो सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ते। साथ ही योगी और मंत्रिमंडल के आने-जाने के दौरान प्रोटोकॉल के चलते यात्रियों को असुविधा होती। साथ ही वीआईपी सुरक्षा के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता।