Maha Kumbh: सनातन धर्म में आध्यात्मिक शुद्धि, पापों के नाश और मोक्ष की प्राप्ति के लिए महाकुंभ स्नान किया जाता है. इस आयोजन का हिस्सा बनना हर श्रद्धालु के लिए सौभाग्य की बात है, लेकिन घर पर भी इन उपायों को अपनाकर महाकुंभ का लाभ उठाया जा सकता है.

13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने वाला है. यह महाकुंभ हर 12 साल में होता है. जहां देशभर से करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर पुण्य लाभ उठाते हैं. हालांकि, अगर किसी कारणवश आप इस महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाते हैं तो घर बैठे ही इसका पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.

यदि गंगा में स्नान करना संभव न हो तो पास के किसी स्वच्छ सरोवर, तालाब या नदी में स्नान करें. इसे कुंभ स्नान के समान फल देने वाला  माना जाता है. यदि संभव हो तो नर्मदा या कावेरी जैसी पवित्र नदियों में स्नान करें.

पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें (Maha Kumbh)

यदि कुंभ स्नान संभव न हो तो नहाने के पानी में गंगा जल मिलाएं. यदि गंगा जल उपलब्ध न हो तो यमुना या गोदावरी, नर्मदा नदियों के जल का भी उपयोग किया जा सकता है. यह उपाय आध्यात्मिक शुद्धि के साथ अच्छे परिणाम भी देता है.