रायपुर. महादेव सट्टा एप मामले के किंग के नाम से प्रसिद्ध रवि उप्पल वही व्यक्ति है, जिन्होंने भिलाई का नाम सट्टेबाजी में फैलाया. उप्पल को दुबई में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे भारत लाया जा सकता है. बता दें कि रवि उप्पल कभी भिलाई में टायर की दुकान चलाया करता था. वह सट्‌टे से 6 हजार करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर डाला है.

रवि उप्पल नेहरू नगर में रहता था. इस घर को उसके पिता ने खरीदा था. उसके पिता भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़े पद पर थे, जो रिटायर हो गए थे. ईडी के मुताबिक, रवि उप्पल ने महादेव ऐप के जरिए 6000 करोड़ का हेरफेर किया है. सौरभ चंद्राकर के साथ रवि भिलाई में सट्टा भी खेलता था. महादेव ऐप को लेकर रवि उप्पल सौरभ चंद्राकर के साथ दुबई चला गया था. रवि को सौरभ का खास आदमी माना जाता है.

जांच में ईडी ने किए कई खुलासे 

ईडी के अनुरोध के आधार पर इंटरपोल ने एक रेड नोटिस जारी किया था. ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपए है. अधिकारियों ने कहा कि ईडी की जांच से पता चला है कि महादेव ऑनलाइन बुक ऐप यूएई के एक केंद्रीय प्रधान कार्यालय से चलाया जाता है.

ईडी के मुताबिक, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के जरिए रवि और सौरभ ने देश में 4 हजार के करीब पैनल ऑपरेटरों का नेटवर्क खड़ा किया है. हर पैनल ऑपरेटर के पास 200 ग्राहक है, जो सट्टा लगाते हैं. कहा जा रहा है कि इस तरह से दोनों रोजाना 200 करोड़ की कमाई कर रहे थे. अपनी इसी काली कमाई से संयुक्त अरब अमीरात में अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया. ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में मुंबई, कोलकाता और भोपाल में करीब 39 ठिकानों पर छापेमारी कर 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक