शिवम मिश्रा, रायपुर। EOW-ACB ने महादेव ऑनलाइन बैटिंग ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी और ईओडब्ल्यू ने लंबे समय से फरार चल रहे निलंबित आरक्षक सहदेव सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 11 बैंक खातों में जमा 2 करोड़ रुपए फ्रीज किया है. सट्टे के पैसे से खरीदी गई इनोवा कार को भी एसीबी ने जब्त किया.
संस्पेड कांस्टेबल सहदेव सिंह महादेव ऑनलाइन ऐप के प्रमोटर्स के संपर्क में रहकर हवाला लेनदेन में शामिल था. वह पिछले 3 साल से महादेव ऑनलाइन बुक का पैनल ऑपरेट कर रहा था. गिरफ्तार आरोपी के और भी कई खुलासे किए जाने की संभावना है. मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है. बता दें कि महादेव ऑनलाइन बैटिंग ऐप मामले में EOW और एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक