कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. पिछले 2 दिनों से विपक्षी नेता काले कपड़े पहनकर NDA गठबंधन की सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं. मंगलवार को विपक्ष के नेताओं ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया. सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं टेबल और कुर्सियों को उठा लिया. वहीं, विपक्ष आज भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
आज यह विधेयक किए जाएंगे पेश
हंगामे के बीच मंगलवार को 6 विधेयक पारित हुए. इनमें बिहार हिन्दू धार्मिस न्यास संशोधन विधेयक 2025 और बिहार माल और सेवा कर विधेयक 2025 समेत कुल 6 विधेयक हैं. वहीं, विधानसभा में 6 विधेयक पेश किए जाएंगे. इनमें बिहार कृषि विश्वविद्यालय, बिहार पशु प्रजनन विनियम विधेयक, जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विवि विधेयक 2025, बिहार प्लेटफॉर्म आधारित गिग कामगार विधेयक, बिहार दुकान और प्रतिष्ठान विधेयक 2025, कारखाना बिहार संशोधन विधेयक 2025 शामिल हैं.
विपक्षी और मार्शल के बीच भिड़ंत
विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है. राजद, कांग्रेस और वामदल के विधायक आज भी काले लिबास में आए और SIR के मुद्दे पर प्रदर्शन करने लगे. विपक्ष के विधायक SIR वापस लेने की मांग कर रहे. विधायकों ने मेन गेट को जाम कर दिया. इसके बाद सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत NDA के सभी विधायक दूसरे गेट से सदन में गए. इसी बीच मार्शल और विपक्ष के विधायकों के बीच धक्का मुक्की भी हुई.
ये भी पढ़े- उपेंद्र सिंह हत्याकांड: SP स्वर्ण प्रभात ने कोटवा के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार को किया निलंबित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें