Mahagathbandhan Meeting: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के घटक दल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. इसी क्रम में आज बुधवार (30 जुलाई) को एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इसमें RJD, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी, भाकपा माले, सीपीआई, सीपीएम के नेता शामिल होंगे. इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने महागठबंधन को बड़ा चैलेंज किया है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के नेतृत्व में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बड़ी बैठक आज, सीट बंटवारे समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि “हिम्मत है तो महागठबंधन तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार औपचारिक रूप से आज घोषित करे? आधा दर्जन बार बैठक हो चुकी है, लेकिन अब तक इस पर कोई नतीजा नहीं निकला है, क्योंकि महागठबंधन के दल तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. तेजस्वी अपने साथियों से आज अपने चेहरे पर मोहर लगाकर दिखवा दें, चुनौती है.”

ये भी पढ़ें- शराबबंदी का स्वाद तो मीठा निकला! नशे पर अंकुश लगाते-लगाते भर गया बिहार सरकार का खजाना, 428.50 करोड़ का हुआ लाभ

Mahagathbandhan Meeting: राजीव रंजन ने आगे कहा कि RJD तेजस्वी यादव को महागठबंधन (Mahagathbandhan) का सीएम कैंडिडेट बताती है, लेकिन सहयोगी तैयार नहीं. सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में खटपट है. कांग्रेस 70, भाकपा माले 40, मुकेश सहनी 60 सीट मांग रहे हैं. NDA पर तेजस्वी सवाल उठाते हैं, चेहरा को लेकर. NDA नीतीश कुमार के के नेतृत्व में लड़ेगा. वही मुख्यमंत्री होंगे. यह तय है. सभी की सहमति है.

ये भी पढ़ें- कुत्ते और ट्रैक्टर के बाद अब सैमसंग पुत्र आईफोन को चाहिए सरकारी पहचान, मां स्मार्टफोन भी साथ! बिहार में मजाक बनकर रह गया सरकारी सिस्टम