अमृतांशी जोशी,भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी मध्यप्रदेश के उज्जैन आएंगे. उनके दौरे को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बाबा महाकाल के बुलावे पर राहुल गांधी उज्जैन आ रहे हैं. बाबा महाकाल जिसको बुलाते हैं उनको जाना ही पड़ता है. यह एक अद्भुत संयोग है.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बाबा महाकाल सर्वश्रेष्ठ है, उनकी मर्ज़ी के मुताबिक़ सब वहां जाते हैं. राहुल गांधी भी उज्जैन से निकल रहे हैं. एक अद्भुत संयोग है. बाबा का बुलावा है, राहुल गांधी ज़रूर जाएंगे. देश भर की एकता में समृद्धि आए इसको लेकर प्रार्थना होगी और यह यात्रा भी है. जिस तरह सरकार काम कर रही है. संविधान ख़त्म होता जा रहा है.

MP में खाद पर सियासत: सहकारिता मंत्री ने कहा- प्रदेश में खाद की कमी नहीं, जीतू पटवारी बोले- अगर कमी नहीं है, तो देर रात सीएम हाउस में बैठक क्यों बुलानी पड़ी ?

जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार कर हमला बोला है. बीजेपी नेता लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि राहुल गांधी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने बयानों में हिंदुओं का मज़ाक उड़ाया है. राहुल कह चुके हैं कि मंदिर में लोग लड़कियां छेड़ने जाते हैं. राहुल गांधी इसका जवाब दें कि वो महाकाल मंदिर ख़ुद क्यों जा रहे हैं ? भगवान राम का मंदिर न बने इसके लिए करोड़ों की फ़ीस कांग्रेस ने दी. राम को कल्पना बताने वाले भी कांग्रेस पार्टी ही है. कांग्रेस के पापा को BJP और जनता कभी नहीं भूलेगी. पाखंड करने के लिए एक इच्छाधारी हिन्दू आ रहा है. महाकाल और नर्मदा के ज़रिये उनको आने वाले चुनावों दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ी यात्रा की एंट्री होने वाली है. यात्रा मप्र के कई शहरों से होकर गुजरेगी. उन सभी शहरों में यात्रा की तैयारी की जा रही है. लोगों के ठहरने, खाने, परिवहन समेत कई व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी कांग्रेस नेताओं को सौंपी गई है.

मध्यप्रदेश: मवेशियों को सड़क पर खुला छोड़ना अब मालिकों को पड़ेगा भारी, 1 हजार लगेगा अर्थदंड

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर जिले में 3 दिन रहेगी, जबकि प्रदेश में 13 दिन तक रहेगी. यह MP में 382 किमी का सफर तय करेगी और 3 दिसंबर की शाम को आगर जिले के सुसनेर विधानसभा से राजस्थान की बॉर्डर में एंट्री करेगी. MP में राहुल गांधी की यात्रा बुरहानपुर से 35 किमी दूर इच्छापुर के पास बोडरली गांव से एंट्री करेगी. एंट्री पॉइंट पर 50 हजार से लेकर 1 लाख लोग (कांग्रेस जन व आम लोग) राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus