अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर खाद की कमी से किसान जूझ रहे हैं. जिस पर सीएम शिवराज ने कड़ा एक्शन लिया है. पन्ना में खाद वितरण केन्द्रों से गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद देर रात सीएम हाउस में सभी अफसर को तलब किया. रात 11 बजे सीएम शिवराज ने अफ़सरों की क्लास लगाई. अब खाद की कमी को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है. जिस पर पलटवार करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि अगर कमी नहीं है, तो देर रात बैठक बुलाने की नौबत क्यों हो रही है ?

देर रात सीएम हाउस पहुंचे मंत्री और अफसर

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ अन्य विभागीय अफसर रात में ही सीएम हाउस पहुंचे. सीएम शिवराज के अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि जिलों में किसानों के लिए पर्याप्त खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करें. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए व्यवस्था में तत्काल सुधार हो. खाद की उपलब्धता के साथ ही सुचारू वितरण व्यवस्था के निर्देश दिए. पूरे प्रदेश में खाद व्यवस्था के बारे में भी सीएम ने चर्चा की.

महाकाल की नगरी में दुष्कर्मः यूपी के युवक ने एमपी की युवती से होटल में किया रेप, आरोपी फरार

प्रदेश में खाद की कमी नहीं- सहकारिता मंत्री

प्रदेश में खाद को लेकर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि मप्र में खाद की प्रयाप्त व्यवस्था है. सभी किसानों के खाद की व्यवस्था सरकार करेगी. कमलनाथ की सरकार की वजह से बड़ी संख्या में किसान डिफाल्टर हुए हैं. कमलनाथ ने कर्ज माफी की घोषणा कर कॉपरेटिव सोसायटियों पर डाल दिया. अब डिफाल्टर किसानों को नगद खाद देने की व्यवस्था की गई. सेल्स काउंटर बढ़ाए जा रहे हैं. अच्छी बारिश की वजह से प्रदेश में खाद की मांग बढ़ी है.

भोपाल में धर्मांतरण का दबाव: धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए किया जा रहा प्रताड़ित, गृहमंत्री बोले- मामला संज्ञान में, पुलिस कर रही जांच

खाद की कमी पर राजनीति हुई तेज

कांग्रेस ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि यूरिया की क़िल्लत से किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. ऐसा कोई ब्लॉक नहीं जहां यूरिया को लेकर झगड़े नहीं हो रहे हो. सहकारिता मंत्री कह रहे हैं की खाद की कोई कमी नहीं है. अगर कमी नहीं है, तो देर रात बैठक बुलाने की नौबत क्यों हो रही है ? सरकार ख़ुद जानती है कि किसानों से नाराज़ हैं और उनका रवैया बदल रहा है. बारिश की वजह से अगर डिमांड बढ़ी, तो उसके लिए प्लानिंग क्यों नहीं की गई थी ? किसान की मांग को लेकर विभाग और सरकार ने पहले से असेसमेंट क्यों नहीं किया ? सरकार किसान के प्रति चिंतित नहीं हैं और असंवेदनशील हो चुकी है.

मध्यप्रदेश: मवेशियों को सड़क पर खुला छोड़ना अब मालिकों को पड़ेगा भारी, 1 हजार लगेगा अर्थदंड

बता दें कि कल शिवपुरी में भी खाद नहीं मिलने को लेकर हंगामा हुआ था. खाद न मिलने से नाराज किसान महिलाओं ने हंगामा किया था. ग़ुस्से में महिला ने वितरण कर्मचारी की कॉलर पकड़ी थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus