अजय नीमा, उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बीते 25 मार्च धुलेंडी के दिन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से झुलसे सेवक सत्यनारायण सोनी (79) की मौत हो गई. उन्होंने बुधवार सुबह मुंबई के अस्पताल में अंतिम सासें ली. सत्यनारायण गंभीर रूप से झुलसे थे. पहले उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से मुंबई भेजा गया था.
Ujjain Mahakal Temple Fire Case: गर्भगृह में इस वजह से लगी थी आग, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
दरअसल, महाकाल मंदिर में 25 मार्च की सुबह 5.49 बजे भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई थी. इस घटना में पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए. घायलों में 9 को इंदौर रेफर किया गया था. आग लगने का कारण आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह बताई गई थी.
हादसे के वक्त मंदिर में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे. सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे. वहीं एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव और बेटी आकांक्षा भी हादसे के समय मंदिर में ही थे. बाबा महाकाल की कृपा रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक