अजय नीमा, उज्जैन: महाकाल मंदिर आग हादसे की प्राथमिक जांच रिपोर्ट कमेटी ने कलेक्टर को सौंपी है। जिसमें केमिकल युक्त गुलाल के उपयोग की बात सामने आई। रिपोर्ट के अनुसार होली को लेकर जो प्रोटोकॉल तय किए गए थे उनका पालन नहीं हुआ। नियमों के उल्लंघन के कारण घटना होना बताया गया है।

कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि इसके अलावा जिन्हें नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई थी वे अपनी ड्यूटी पूरी नहीं कर पाए। सुरक्षा एजेंसी की लापरवाही पाई गई। इन सबके खिलाफ सक्षम अधिकारी कार्रवाई करेंगे। सुरक्षा एजेंसी और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। प्राथमिक जांच के अनुसार 4 से 5 लोगों पर कार्रवाई होगी।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग, 14 झुलसे: हादसे के वक्त CM के बेटे थे मौजूद, अमित शाह ने सीएम मोहन से की बात, मुख्यमंत्री घायलों से करेंगे मुलाकात

होली के दिन गर्भगृह में लगी थी आग

बता दें कि होली के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई थी। जिसके चलते पुजारी सहित 14 लोग आग में झुलस गए। सीएम मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए थे। मामले की जांच को लेकर कमेटी बनाई गई है, जिसने प्राथमिक जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H