अजय नीमा, उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करने वालों पर अब सख्ती बरती जा रही है। सोशल मीडिया पर एक AI जनरेटेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार्टून कैरेक्टर ‘डोरेमॉन’ को महाकाल के दर्शन करते हुए दिखाया गया है। इस आपत्तिजनक क्लिप में गर्भगृह के बाहर एक गार्ड को जूते पहने हुए भी दर्शाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया है। 

READ MORE: शिक्षक बना हैवान! छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पीटा, परिजनों का फूटा गुस्सा, टीचर की कर दी जमकर धुनाई 

आपको बता दे इस पूरे वीडियो में उज्जैन के कई सारे दृश्य हैं जो की दिखाए गए हैं इनमें से काल भैरव मंदिर, शिप्रा नदी और उज्जैन के अन्य दृश्य भी है। वीडियो के वायरल होते ही महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने तत्काल एक्शन लिया। समिति ने इसे आस्था और मर्यादा का मज़ाक बताते हुए महाकाल थाना पुलिस को पत्र लिखकर यूज़र और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। 

READ MORE: खंडवा में बजरंग दल की मुहिम: अपना त्योहार अपनों से व्यवहार, पटाखा बाजार में की पड़ताल  

मंदिर प्रशासक ने स्पष्ट किया कि महाकाल मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं का केंद्र है और ऐसे AI जनरेटेड भ्रामक वीडियो बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह वीडियो पूरी तरह से AI जनरेटेड पाया गया है। मंदिर समिति ने साफ किया है कि यह कृत्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत अपराध की श्रेणी में आता है, और जिम्मेदार यूज़र पर जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H