प्रयागराज. महाकुंभ के आयोजन के लिए ना केवल उत्तर प्रदेश प्रशासन, बल्कि भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है. प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर आगामी 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जुटा है. वहीं रेलवे ने महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसमें से 560 ट्रेने रिंग रेल रूट पर चलाई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरे बेटे को बहू से बचा लीजिए’… मां ने SSP से लगाई गुहार, जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर का कहना है कि आसपास के 9 रेलवे स्टेशनों पर 560 टिकटिंग पॉइंट की व्यवस्था की जा रही है. प्रयागराज जंक्शन, सुबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छेउकी, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूसी स्टेशन पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘CM हाउस में भी है शिवलिंग, होनी चाहिए खुदाई’, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा हमला

वहीं दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ के लिए क्षेत्र को तमाम सुविधाओं से लैस करने के मकसद से श्रमिकों की पूरी फौज नदियों के प्रवाह को व्यवस्थित करने, सड़कों को चौड़ा करने और घाटों को समतल करने में जुटी है.