प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में है। यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा बल्कि प्रकाश और भव्यता का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा। इसी बीच महाकुंभ में संगम के किनारे रात का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। चारों ओर प्रकाश ही प्रकाश दिखाई दे रहा है। संगम नगरी की खूबसूरती आसमान छू रही है। भिन्न-भिन्न प्रकार की लाइटें पूरे मेला स्थल में लगाई गई है, जो रात होते ही सूर्य की तरह चमक रही है।

प्रकाश और भव्यता का अद्भुत संगम

प्रयागराज के सभी प्राचीन मंदिरों से लेकर विभिन्न घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जैसे-जैसे दिन ढलती है। वैसे-वैसे मेला स्थल की खूबसूरती बढ़ती जाती है और रात होते ही मां गंगा की नगर आकाश मंडल की तरह चमकने लगती है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। लोग महाकुंभ के दिव्यता को देखकर काफी ज्यादा उत्साहित है। इस बार मेले की प्रकाश व्यवस्था को एक नए आयाम पर ले जाया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव के साथ-साथ सौंदर्य का भी अद्भुत आनंद मिलेगा।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : प्रमुख सचिव नगर विकास ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर की बैठक, मेले से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

इधर, महाकुंभ में देश और दुनिया के कोने-कोने से साधु और संतों का आगमन शुरु हो गया है। महाकुंभ में आस्था और भक्ति के अनेक प्रकार के रंग देखने को मिल रहे है। कुंभ मेले में भांति-भांति के साधु-संत और बाबा पहुंचे रहे है, जो मेले की शोभा बढ़ा रहे है। संगम नगरी में पहुंचे बवंडर बाबा, चाबी वाले बाबा, अनाज वाले बाबा और साइकिल वाले बाबा आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। हर तरफ देश के दूरदराज इलाके से पहुंचे साधु-सतों और बाबाओं की चर्चा हो रही ह।

देखें वीडियो :-