प्रयागराज। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने संगम स्थल का भ्रमण किया और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को भव्य बनाने में योगी सरकार लगातार काम कर रही है। इतना बड़ा और भव्य आयोजन करना आसान नहीं है।
पूरे विश्व में भारत के भव्य मेले की चर्चा होगी
योगी सरकार संगम स्थल में आने वाले श्रद्धालुओं का खास ख्याल रख रही है। उनके आने-जाने से लेकर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। प्रयागराज एयरपोर्ट में भी लगातार काम किया जा रहा है। ऐसा भव्य आयोजन केवल सीएम योगी ही करवा सकते है। महाकुंभ की तैयारियों को देखकर लग रहा है कि इस बार पूरे विश्व में भारत के भव्य मेले की चर्चा होगी। हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा की पूरी झलक कुंभ में देखने को मिलेगी।
READ MORE : फिल्मी स्टाइल में गुंडागर्दी ! बदमाशों को पुलिस का भी डर नहीं, बाइक सवार को जानवरों की तरह पीटा, VIDEO वायरल
संजय मिश्रा ने बोटिंग का लिया मजा
संजय मिश्रा ने आगे कहा कि योगी सरकार ने दिव्य, भव्य और सुरक्षित मेले का जो सपना देखा है वो जल्द ही साकार होने वाला है। घाट से लेकर हर एक मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। संगम नगरी पूरी तरह से चमक रही है। हमारी प्राचीन पंरपरा को वैश्विक लेवल पर प्रचारित प्रसारित करने का यह सुनहरा अवसर है। इस दौरान एक्टर ने बोटिंग का मजा लिया। साथ ही रेत पर बस रहे तंबुओं को नजदीक से निहारा और उनका आनंद लिया।
READ MORE : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अपनों से खो जाएं तो क्या करें ?
यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की सराहना
महाकुंभ की तैयारियों के साथ-साथ संजय मिश्रा ने यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है जो सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सेवा कर रही है। महाकुंभ में आने वाला हर श्रद्धालु अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ हम सबका है। इसे स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करे।
कामयाब और वध फिल्म में निभाया लीड रोल
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय मिश्रा को आखिरी बार कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने बड़े पंडित का रोल प्ले किया था। भूल भुलैया 3 में उनकी जुगलबंदी राजपाल यादव के साथ खूब जमी थी। संजय मिश्रा की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। उन्हें गोलमाल सीरीज और आल द बेस्ट जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके लिए अलावा उन्होंने कड़वी हवा, वध और कामयाब जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का एक नया नमूना पेश किया है।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक