प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। पहले दिन जहां एक करोड़ लोगों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं मकर संक्रांति के मौके पर साढ़े तीन करोड़ लोगों ने शाही स्नान किया। आज भी करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसी बीच खबर आ रही है कि देश के मशहूर सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन महाकुंभ में परफॉर्म करेंगे।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को ‘अखाड़ा वॉक टूर’ कराएगी सरकार, अखाड़ों को करीब से जानने का मिलेगा मौका

शंकर महादेवन महाकुंभ में करेंगे परफॉर्म

महाकुंभ के ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है। जिसमें लिखा गया है कि महाकुम्भ 2025 में कला, संस्कृति और विरासत का भव्य संगम देखने को मिलेगा। जहां भारत की समृद्ध सांस्कृतिक झलक हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देगी। प्रख्यात गायक शंकर महादेवन भी इस पावन अवसर पर अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा अनुभव जीवन में केवल एक बार होता है और वे इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनने जा रहे हैं। शंकर महादेवन ने सभी से आग्रह किया और कहा कि वे भी महाकुम्भ में आएं।

READ MORE : किसी ने पागल कहा, किसी ने कुछ और, इन सबसे बेपरवाह IITian की पहचान छोड़ बन गए बाबा, जानिए महाकुंभ में आए वायरल ‘इंजीनियर बाबा’ की कहानी

शंकर महादेवन हिंदी फिल्मों के मशहूर सिंगर

बता दें कि शंकर महादेवन हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री के नामचीन सिंगर और कंपोजर है। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की कई बड़ी फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया है। उनके गाए गाने हमेशा रिपीट मोड पर सुने जाते हैं। शंकर महादेवन को तु जो मिला, नूर ए खुदा, अलेबला सजन, मां तुझे सलाम, जिस तु ना मिला, तेरी ख्यालों से, कहती है हवां जैसे गानों के लिए जाना जाता है। शंकर महादेवन रोमांटिक गानों के साथ-साथ भक्ति सांग के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। उनका द्वारा गाया शिव तांडव आज भी लोग सुनते है।