विक्रम मिश्र, लखनऊ। महाकुम्भ में सभी सम्बंधित रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी वाले कैमरे लगाए जाएंगे। इन विशेष कैमरों में पीटीजेड और बुलेट कैमरे होंगे। जिनकी मदद से संदिग्धों पर नजर जमाई जाएगी। इसके लिए अपराधियो के रिकॉर्ड को सॉफ्टवेयर के जरिए फीड किया जाएगा। जिससे कि सन्दिग्ध के सामने आने पर तुरंत ये कैमरे रेलवे प्रशासन को अलर्ट करेंगे। जिससे कि परिसर के भीतर ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : मेला स्थल में बिछाए गए चेकर्स प्लेट, साधुओं को मिली राहत, CM योगी बोले- जल्द होगा सभी समस्या का समाधान

फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए जाएंगे

उत्तर रेलवे के डीआरएम एसएम शर्मा ने लल्लूराम डॉटकॉम को बताया कि पीटीजेड कैमरे के जरिए सन्दिग्ध जब कैमरे की जद में आएगा तो उन अराजक तत्वों को पहचानकर ये कैमरे तुरंत रेलवे प्रशासन को एक्टिव कर देंगे।

कहां कितने कैमरे लगेंगे

प्रयागराज स्टेशन पर 140 कैमरे, फाफामऊ पर 110 और प्रयागराज घाट पर 42 कैमरे लगाने का काम प्रगति पर है। फाफामऊ और प्रयागराज घाट स्टेशन की कलर कोडिंग की जा रही है। जिससे कि महाकुम्भ के अस्तित्व के साथ आधुनिक रेलवे स्टेशन भी मैच कर सके।

READ MORE : महाकुंभ 2025 में बेफ्रिक होकर आइए… श्रद्धालुओं को रास्ते को लेकर नहीं होगी कोई दिक्कत, VIDEO मैप के जरिए बताया गया कौन सा रास्ता कहां से कहां जा रहा

इधर, डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए है। डीजीपी ने बताया कि ऐसे इनपुट्स मिल रहे है कि महाकुम्भ में साधु और नागा साधुओं की वेश में अपराधी और आतंकी मेले में प्रवेश कर सकते है। इसलिए पुलिस ने भी अपना प्लान बदल दिया है और अब नागा साधुओं और अन्य संतों के साथ उनकी ही वेशभूषा में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जबकि अन्य स्थलों पर भी साधु का रूप धारण कर पुलिस के जवान गस्त करते रहेंगे।