लक्षिका साहू, रायपुर। सरकारी खर्च पर दान-पुण्य नहीं करना चाहिए. तीर्थ स्थानों की यात्रा, पूजा, अर्चना, दान-पुण्य में सारा खर्च आपका अपना स्वयं का होना चाहिए. गंगा में डुबकी लगाने से पूर्व मन साफ होना चाहिए. दूषित मन के साथ डुबकी लगाने से पुण्य नहीं मिलेगा. ये बातें सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही. कांग्रेस विधायकों के महाकुंभ जाने के सवाल पर बघेल ने कहा कि जिन्हें जाना है वे स्वतंत्र हैं. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, जो भी सनातन पर आस्था रखते हैं, जिनकी इच्छा होगी वो जरूर महाकुंभ जाएंगे.

दअरसल साय सरकार की ओर से सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को महाकुंभ जाने के लिए सरकारी निमंत्रण दिया गया है. इस पर भूपेश बघेल ने महाकुंभ के बहाने साय सरकार के साथ योगी सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रचार के उद्देश्य से महाकुंभ का आयोजन किया गया है. इसी वजह से योगी कैबिनेट की बैठक की जा रही और 12 बार दौरे किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा से कुंभ का आयोजन करते नहीं आई है. यदि सरकार की ओर से आयोजन है तो सिर्फ प्रचार करना नहीं, व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सरकार की है. भूपेश बघेल ने योगी सरकार की खराब व्यवस्था को भगदड़ का कारण कारण बताया.

बघेल ने कहा, भगदड़ के बाद बुलडोजर से सभी की चीजों को उठाया गया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 15 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने की बात कही जा रही है, लेकिन कुंभ में कितने बिछड़े, कितने घायल हुए, कितनी मौतें हुई, ये अकड़े अब तक नहीं बताए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या धीरेंद्र शास्त्री मोक्ष का मतलब भी समझते हैं. अध्यात्म और धर्म में मोक्ष सबसे उच्च कोटि का शब्द है. जन्मजन्मांतर के कर्मों को भोगने से मिलने वाला मोक्ष किसी को रौंदने से नहीं मिलता.

सनातन में आस्था रखने वाले जाएंगे कुंभ – अरुण साव

वहीं कुंभ स्नान को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण सव ने कहा है कि जो भी सनातन पर आस्था रखते हैं, जिनकी इच्छा होगी वो जरूर महाकुंभ जाएंगे. उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कुंभ स्नान के लिए जाने की योजना बनाई है. छत्तीसगढ़ के सभी विधायक-सांसद संयुक्त रूप से स्नान के लिए महाकुंभ जाएंगे.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का जाना पहले ही रद्द

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी विपक्षी विधायकों और सांसद को भी महाकुंभ जाने का न्योता दिया है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पहले ही मुख्यमंत्री से बातचीत में असमर्थता जताई थी. हालांकि कांग्रेस के सात विधायक भी साय सरकार के साथ कुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इनमें विद्यावती सिदार, दलेश्वर साहू, व्यास कश्यप, बालेश्वर साहू, संदीप साहू, इंद्र साव, रामकुमार यादव और राघवेंद्र सिंह शामिल हैं. बता दें कि कल सुबह 8 बजे विशेष विमान से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी के विधायक, सांसद और कांग्रेस के 7 विधायक प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना होंगे.