जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya Avimukteshwaranand) महाकुंभ (Mahakumbh) क्षेत्र पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने प्रयाग (Prayagraj) स्थित शक्तिपीठों के दर्शन किए और गौ रक्षा की कामना की. उन्होंने कुंभ क्षेत्र को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताने पर प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही शंकराचार्य ने कुंभ में मिल रही आतंकी धमकी, पाक अधिकृत कश्मीर, धर्म संसद जैसे मुद्दों पर भी प्रतिक्रिया दी.
शंकराचार्य ने कहा कि वैसे तो हम लोगों की कई धार्मिक समस्याएं हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या गौ हत्या है, जिसको रोकने के लिए और गोमाता को माता की प्रतिष्ठा प्रदान करने के लिए एक 324 कुंडिया गो प्रतिष्ठा महायज्ञ भी किया जाएगा. साथ ही परम धर्म संसद के द्वारा हिन्दू समाज के मार्गदर्शन का भी उपाय करेंगे.
धर्म संसद में राजनीतिक लोगों के आने पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राजनीति वाले भी आएं लेकिन बात धर्म की करें. कौन किस क्षेत्र में कार्य कर रहा है यह अलग बात है, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने ढंग से आजीविका चलाता है और अपने अपने ढंग से समाज की सेवा भी करता है. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति यदि राजनीति के माध्यम से समाज की सेवा कर रहा है, तो उसको हम बुरा नहीं समझते हैं. लेकिन यहां धर्म क्षेत्र में आकर वो राजनीति की बात न करे, बात धर्म की करे तो उसका स्वागत है.
वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर हो रहे महाकुंभ के दावे पर शंकराचार्य ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर वक्फ बोर्ड की संपत्ति है तो न्यायालय में जाकर घोषणा करा लें, अन्यथा बयाना देने से कोई जमीन किसी की नहीं हो जाती. उसके प्रमाण देना पड़ता है, तो उन्हें प्रमाण देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी होगी तो उन्हें दे दी जायेगी, अगर हमारी होगी तो हमें दे दी जायेगी. यही बात हम मस्जिदों को लेकर कह रहे हैं, कि हमारी है, हम न्यायालय में जाकर प्रमाण दे रहे हैं. जैसे हम प्रमाण दे रहे हैं, वैसे उनको भी प्रमाण देना चाहिए, अगर कोई दावा है.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 : पहली बार माफिया मुक्त होने जा रहा महाकुम्भ, अब नहीं चलेगी गोलियां, ना होगा किसी का खौफ
मोहन भागवत के बयान पर पलटवार
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि किस जगह मस्जिद ढूंढने किस जगह मंदिर ढूंढने किस जगह न ढूंढे, ये तो कोई बात नहीं है. जो चीज हमारी है उसे हम खोजेंगे. आप हमारी चीज हमारे दावे को ही निरस्त कर देना चाहते हैं. ये तो नहीं हो सकता, इसलिए इस बारे में व्यापक रूप से प्रतिक्रिया हुई है. भागवत का ये बयान लोगों को ठीक नहीं लगा है.
कुंभ के मिल रही धमकियों पर भड़के
कुंभ में मिल रही आतंकी धमकी पर कहा कि पुराने जमाने में इतिहास साक्षी है, लाखों की संख्या ने हमको मार दिया गया. लोगों के द्वारा मीनारें बनवाई गईं, हिन्दू हो काट दिया जाएगा. तो क्या हिन्दू धर्म खत्म और समाप्त हो गया? इसलिए कोई ये कहे कि हमको मार देगा तो क्या हिन्दू समाप्त हो जाएंगे? ये पर्व समाप्त हो जाएंगे. हिन्दू मरने से नहीं डरता है, क्योंकि वह जानता है कि वह अभी मरेगा फिर से पुनर्जन्म होगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि डरे वो लोग जो कहते हैं ये आखिरी जीवन है इसके बाद कोई जीवन नहीं है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: PM मोदी और CM योगी के सामने पेश किया जाएगा फिल्म सिटी का मॉडल, ऐसे तैयार किया गया है नक्शा
POK पर दिया बड़ा बयान
रामभद्राचार्य के दक्षिणा स्वरूप पीओके (PoK) मिल जाने पर पर अविमुक्तेश्वरानंद ने पूछा कि कौन देगा? ये गुरु दक्षिणा तो जिसने कब्जा किया वही दे सकता है. जिसके पास जो चीज होती है वही देता है. जिसने पीओके पर कब्जा किया है, उसको अपना चेला बनाएं और उसे दक्षिण में दे दिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक