इमरान खान, खंडवा। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नवलगिरी महाराज आज बुधवार को खंडवा पहुंचे। जहां उन्होंने शहर के कई गणमान्यजनों से बातचीत की। इस दौरान वे प्रबुद्धजनों से भेंट करने भाजपा नेता मंगल यादव के घर भी पहुंचे।

मीडिया से बातचीत करते हुए महामंडलेश्वर ने कथावाचकों और वक्ताओं के व्यास पीठ से दिए विवादित बयानों को लेकर कहा कि इस तरह की बाते संत समाज को शोभा नहीं देती है। इन सब कृत्यों से संत समाज का सम्मान घटता है। लोगों को गलत जानकारियां मिलती हैं। इस तरह की चीजों पर तत्काल रोक लगना चाहिए। ईश निंदा कानून की तरह सख्ती बरतनी चाहिए।

नवलगिरि महाराज ने कहा कि लोगों को भी आगे आकर सरकार से मांग करनी चाहिए। सरकार को भी स्वयं संज्ञान लेकर ऐसे वक्ताओं की संपत्ति जप्त करना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि सरकार को इस दिशा में सख्ती से कदम उठाना चाहिए। देश के विपक्ष को भी बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के साथ खड़ा होना चाहिए। वहीं उन्होंने युवा पीढ़ी को लेकर भी कई बातें कही और कहा है कि वह नशे जैसी चीजों से दूर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m