परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया चोटिल हो गए हैं। पिछोर में रोड शो के दौरान अचानक ब्रेक लगाने के बाद उसके सीने में चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें सिटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल लाया गया। 

एमपीसीए के अध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया दो दिवसीय शिवपुरी जिले के दौरे पर गए हुए थे। इसी दौरान कोलारस के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए। महान आर्यमन कार्यक्रम समापन के बाद जनता का अभिवादन करने निकले। इस दौरान सनरूफ पर खड़े होकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। तभी अचानक ड्राइवर ने कार का ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी छाती कार के सनरूफ से टकरा गई। जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी और वह कार के अंदर चले गए।

कुछ देर बाद वह फिर से जनता का अभिवादन करने बाहर सनरूफ पर खड़े हो गए थे। लेकिन पिछोर कार्यक्रम के बाद जब वह चंदेरी के लिए रवाना हुए तो उन्हें तेज दर्द हुआ था। ऐसे में शिवपुरी जिला अस्पताल में उन्हें लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका परीक्षण किया। यहां मसल्स इंजरी की बात सामने आई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H