मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के प्राचीन स्वामीनारायण मंदिर में 13 वर्षों से पदस्थ स्वामीनारायण मंदिर ट्रस्ट वड़ताल द्वारा नियुक्त महंत कोठारी पी पी स्वामी को सभी हरिभक्तों ने नम आंखों से विदा किया। वहीं कोठारी पी पी स्वामी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और विदाई समारोह एवं आरती के बाद और फुट फुटकर रो पड़े।

कुत्ते के पिल्ले के साथ बर्बरताः उठाकर पटका और पैर से कुचला, CM ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

बुरहानपुर जिले के प्राचीन स्वामीनारायण मंदिर में महंत कोठारी प्रिय पुरुषोत्तम दास जी (पी पी स्वामी) को 2010 में वड़ताल स्वामीनारायण टेंपल ट्रस्ट द्वारा नियुक्त किया गया था। जिसके चलते करोड़ों के निर्माण कार्य सहित भगवान की सेवा भी की गई। वहीं भक्तों का दिल भी जीता। सभी भक्तों ने विदाई समारोह में शॉल श्रीफल और कई उपहार के साथ उन्हें विदा दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा नारायण भगवान मेरे नहीं आपके हैं हमें भगवान ने सेवा करने का मौका दिया था लेकिन आप भगवान की सेवा करते रहना।

मुख्यमंत्री शिवराज ने X पर पोस्ट कर याद दिलाई तारीख, लिखा- लाडली बहना, आज 10 तारीख है..

वहीं वे भावुक हो बोले बहुत प्रेमी है बुरहानपुर के भक्त। मंदिर के ट्रस्टीज सोमेश्वर मर्चेंट ने कहा कि करोड़ों के निर्माण कार्य और स्वर्ण सिंहासन जैसे कई निर्माण कार्य उनके कार्यकाल में संपन्न हुए। उन्होंने कहा कि बृजवल्लभ स्वामी ने नए मंडल के रूप में मंदिर की कमान संभाली जो अपने 6 सदस्यीय मंडल के साथ मंदिर में पदस्थ हुए थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus