रायपुर।  
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी अनिल जैन को लेकर विवादित टिप्पणी की है. लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए महंत ने अनिल जैन को पीएम मोदी का चमचा कहा है। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर कहा कि बीजेपी नेता अपने बाप लोगों के टैक्स बचाने में जुटे हुए हैं।

डॉ. चरण दास महंत यह बयान अनिल जैन के उस बयान को लेकर दिया जिसमें बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा था कि व्यापारी अब दो नंबर की कमाई नहीं कर पाएंगे इसलिए विरोध कर रहे हैं। जैन के इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है।  चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी जैन के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है।

डॉ. चरण दास महंत ने यह भी कहा कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वे मनमोहन सरकार के जीएसटी में 14 प्रतिशत की वृद्धि का विरोध करते रहें। उन्होंने कहा था कि जीएसटी से देश बर्बाद हो जाएगा और अब खुद 18 से 28 प्रतिशत टैक्स वाला जीएसटी लागू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने जब जीएसटी को लेकर पहल की थी तब बीजेपी पूरी तरह से विरोध में थी. अब बीजेपी के नेता जीएसटी के विरोध करने वालों को दो नंबर की कमाई करने वाले बता रहें हैं.