उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पराजय का सामना करना पड़ा है. बीजेपी की हार को लेकर लोग कई तरह की बात कर रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर Ayodhya हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का बड़ा बयान आया है. उन्होंने यूपी में बीजेपी के हार के सिर्फ एक कारण बताया है.

दरअसल, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह एक निजी चैनल से बातचीत में यूपी में बीजेपी के हार का कारण बताते हुए योगी सरकार के अधिकारियों की तुलना चोर कर दी. उन्होंने सभी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है.

Modi Cabinet 3.0: UP के इन 7 चेहरों को मोदी कैबिनेट में नहीं फिर से नहीं मिली जगह, जानिए कारण..?

महंत राजू दास का बड़ा बयान

महंत राजू दास ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में हार का सिर्फ एक कारण है. वह कारण है… यहां का डीएम, एसडीएम, तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल… सब चोर हैं, भ्रष्ट हैं. जितना चोर अधिकारी है… डीएम चोर, एसएसपी चोर, तहसीलदार चोर, कानूनगो चोर, लेखपाल चोर… योगी जी के नीचे जितने अधिकारी हैं बिना पैसा लिए एक काम नहीं करता है. सब चोर हैं. इसके नाते चुनाव हार गए और कोई कारण नहीं…”

CM योगी ने अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से की मुलाकात, सभी को दी बधाई

यूपी में इस बार BJP को लगा झटका

गौरतलब है कि यूपी में इस बार बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी को 29 सीटों का बड़ा नुकसान हुआ है. पार्टी 62 से घटकर 33 सीटों पर आ गई है. प्रदेश में सपा को 37, बीजेपी को 33, कांग्रेस को 6, रालोद को 2, अपना दल (एस) को एक सीट मिली है. इसके अलवा एक सीट आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने जीत हासिल की है.

Modi Cabinet: मोदी की नई सरकार में MP से इन 5 नेताओं को जगह, जानिए किस जाति से किसे बनाया मंत्री

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H