मुजफ्फरनगर. भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों के समर्थन में मुजफ्फरनगर के शोरम में महापंचायत हुई. यह महापंचायत बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत की अध्यक्षता में हुई. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे.

राकेश टिकैत ने कहा कि खाप पंचायतों में जिम्मेदार लोग हैं, उनसे बातचीत करके ये पता करेंगे कि क्या तय हुआ है. लेकिन इस मामले को राष्ट्रपति और गृह मंत्री अमित शाह के सामने भी उठाएंगे. राकेश टिकैत ने कहा, पहलवानों का यह प्रकरण इंटरनेशनल कुश्ती फेडरेशन के सामने रखा जाएगा. महिला पहलवानों के साथ ज्यादती हुई है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से आशा रखते हैं कि वे इस मामले में न्याय करेगी. महिला पहलवानों से ज्यादती करने वालों का विरोध होना चाहिए. यह आंदोलन अभी चलता रहेगा. शोषण की शिकार हुई महिला पहलवान देश का गौरव है.

इसे भी पढ़ें – MODI सरकार पर बिफरी MP: पहलवानों के सपोर्ट में उतरीं BJP सांसद प्रीतम मुंडे, बोलीं- सरकार की तरफ से किसी ने खिलाड़ियों से नहीं किया संपर्क, समय पर होनी चाहिए थी जांच

महापंचायत शुरू होने के बाद नरेश टिकैत ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सरकार बृजभूषण को बचाने का प्रयास का रही है. जबकि उनपर लगे आरोपों में गिरफ्तारी तय है. बृजभूषण की गिरफ्तार न होने से पहलवान नाराज हैं. वह अपने मेडल गंगा में बहाने गए थे. मैंने उन्हें मनाकर रोका है. सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक