नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने धारा 144 के तहत 7 और 8 फरवरी को प्रतिबंध लागू किया है. यहां से 8 फरवरी को किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है. किसान संगठन अपनी मांगों के लिए कल गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. किसान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसानों का दावा है कि वो अपना विरोध प्रदर्शन कल गुरुवार 8 फरवरी को लेकर दिल्ली पहुंचेंगे. किसानों ने ट्रैक्टर मार्च के जरिए दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. नोएडा में किसानों के ट्रैक्टर मार्च निकालने को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी में कुछ मार्गों पर डायवर्जन किया गया है.

इसके साथ ही कई मार्गों पर डाइवर्जन की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. आज महापंचायत में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर और निजी वाहनों से ग्रेटर-नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंचेंगे.

किसानों के आंदोलन के मद्देनजर लोगों को निर्देश

पुलिस ने यातायात में कुछ बदलाव के निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें किसानों के आंदोलन के मद्देनजर यात्रियों को दोनों शहरों में कुछ मार्गों पर बदलाव की जानकारी दी गई है. यातायात विभाग ने जनता को दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर और ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सड़कों पर मार्ग परिवर्तन के बारे में बताया है. पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की लोगो सलाह दी है. यातायात से संबंधित जानकारी के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है.

किसानों ने गांवों में की पंचायत

नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के सामने किसानों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा. किसानों ने आठ फरवरी को दिल्ली कूच को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर पंचायत की. भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान ने बताया कि मंगलवार को सफार्बाद, सोरखा, बहलोलपुर, गढ़ी चौखंडी आदि गांवों में जाकर पंचायत की गई. यहां किसानों से अपील की गई कि गुरुवार को दिल्ली स्थित संसद का घेराव करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. दिल्ली कूच को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

किसान नेताओं की चेतावनी

किसान संगठन अपनी मांगों के समर्थन में 13 फरवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. भारतीय किसान नौजवान यूनियन ने कहा कि यदि 13 फरवरी तक किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो वे दिल्ली कूच करेंगे. किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है. किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि सरकार लाठीचार्ज से किसानों की आवाज दबाने की कोशिश ना करे.