Abhinav Manohar, Maharaja T20 Trophy 2024 : महाराजा टी20 ट्रॉफी में शिवमोगा लायंस टीम के लिए खेल रहे दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने बल्ले से कहर मचा रखा है. वो छक्कों की बारिश कर रहे हैं.

जब कोई बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में चल रहा हो तो उसे रोकना मुश्किल होता है. क्योंकि ये वो वक्त होता है जब बल्लेबाज जो चाहे वो कर सकता है. बल्ले से उसकी टाइमिंग अच्छी होती है और कई बार तो टॉप ऐज से भी छक्का हो जाता है. इन दिनों अभिनव मनोहर का हाल भी कुछ ऐसा है. वो कर्नाटक में चल रही महाराजा टी20 ट्रॉफी में बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. जो भी गेंदबाज उनके सामने आता है तो बेखौफ अंदाज में उसके खिलाफ ठोक देते हैं.

टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर (Abhinav Manohar, Maharaja T20 Trophy 2024)

अभिनव मनोहर इस टूर्नामेंट में कमाल के फॉर्म में हैं. हर मुकाबले में वो रनों की बारिश करते हैं और अपनी टीम को बेहतर कंडीशन में लाते हैं. खास बात ये है कि वो इस सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं. अब खेले गए 8 मैचों में इस बल्लेबाज ने 74.67 की औसत और 191.45 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने बल्लेबाजी की और 448 रन कूट डाले.

हर मैच में करीब 5 छक्के

महाराजा टी20 ट्रॉफी में धाकड़ बल्लेबाज अभिनव मनोहर का फॉर्म इतना जबरदस्त चल रहा है कि वो चौके कम और छक्के लगाने में ज्यादा भरोसा कर रहे हैं. क्रीज पर आते ही गेंद को हवाई सैर कराना मनोहर की आदत सी हो गई है. करीब-करीब हर मैच में अभिनव औसतन 5 छक्के लगाए हैं. 8 मैचों में उनके 45 सिक्स हो चुके हैं, जबकि चौके महज 18 ही निकले.

गुजरात ने किया था इग्नोर, अब अगले सीजन दिखेगा जलवा

ये वही अभिनव मनोहर हैं, जो आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस टीम में थे. उन्हें सीजन में महज 2 ही मैच खिलाए गए थे. कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए. अब इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन में बिलकुल भी इग्नोर नहीं कर सकती है.

अभिनव मनोहर का करियर

अभिनव मनोहर 29 साल के हैं. वो पावर हिटर कहलाते हैं. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाला यह प्लेयर आईपीएल में अब तक 19 मैच खेल चुका है, जिसमें 16.5 की औसत से 231 रन बनाए हैं. उनके नाम अभी एक भी फिफ्टी नहीं है.