Abhinav Manohar : अभिनव मनोहर ये नाम पिछले 1 महीने से सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. वजह है तूफानी बल्लेबाजी…बल्लेबाजी भी ऐसी कि गेंदबाजों का भूत बना दिया. इतने छक्के कूटे की सब देखते रह गए. आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले अभिनव ने इस बात का ऐलान कर दिया कि वो इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे. अभिनव ने हाल में हुई महाराजा टी20 ट्रॉफी में छक्कों की बारिश की और सीजन के टॉप सिक्स हिटर रहे.

ये वही अभिनव मनोहर हैं, जो आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. हालांकि पिछले सीजन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे. कप्तान शुभमन गिल ने उन पर ज्यादा भरोसा नहीं किया था. इस बार मेगा ऑक्शन होना है, इसलिए गुजरात टीम में उनके रिटेन होने के चांस बेहद कम हैं, इसलिए माना जा रहा है कि वो ऑक्शन में आएंगे तो करोड़ों की बोली लगेगी.

दरअसल, हाल में कर्नाटक में महाराजा ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट हुआ, जिसमें करुण नायर की कप्तानी वाली मैसूर वॉरियर्स की टीम चैंपियन बनी. इस टूर्नामेंट में मनोहर  शिवामोंगा लायंस टीम के लिए खेले और उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी दिखाई कि सब हैरान रह गए.

10 मैचों में 550 रन, 52 छक्के, 19 चौके

शिवमोंगा के लिए अभिनव ने 10 मैचों में 550 रन कूट डाले. इनमें 300 से ज्यादा रन तो अकेले छक्कों से बनाए. उनका औसत 78.57 और स्ट्राइक रेट 194.35 का रहा.  उन्होंने चौके तो 19 ही लगाए, लेकिन छक्के इससे करीब 3 गुना ज्यादा 52 लगा दिए.

कैसा है अभिनव मनोहर का आईपीएल करियर?

IPL में अभिनव मनोहर को अभी ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने सिर्फ 19 मैच खेले हैं, जिनमें 132 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 231 रन किए हैं. आईपीएल में 21 चौके और 10 ही सिक्स लगा चुके हैं. पिछले 2 सीजन से वो गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.