महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार तड़के एक सरकारी बस ने 3 लोगों को कुचल दिया. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक(Pratap Sirnaik) ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) पीड़ितों के परिवारों को 10 से 10 लाख रुपये की सहायता देगा. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, जब बीड तालुका के घोड़का राजुरी गांव में युवाओं का एक समूह पुलिस भर्ती(Police Training) की ट्रेनिंग ले रहा था.

ट्रेन से ‘जन्नत’ का सफर; कटरा-बडगाम ट्रैक पर हुआ सफल ट्रायल, नदियों-पहाड़ों से गुजरेगी रेललाइन

उन्होंने बताया कि एमएसआरटीसी की बस बीड से परभणी की ओर जा रही थी और सड़क किनारे ट्रेनिंग कर रहे 3 लोगों को टक्कर मार दी. ग्रुप के 2 अन्य लोग सुरक्षित बच गए.

बस ड्राइवर को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि मरने वाले तीनों व्यक्ति घोड़का राजुरी गांव निवासी सुबोध मोरे (20), विराट घोड़के (19) और ओम घोड़के (20) थे. उन्होंने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

झारखंड मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी लाभुकों की संख्या बढ़कर हुई 58 लाख, प्रशासन ने लिया बड़ा ऐक्शन

गुस्साए ग्रामीणों ने बस में की तोड़फोड़

अधिकारी ने बताया कि परेशान ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद राज्य परिवहन बस में तोड़फोड़ की और मृतकों के परिजनों के लिए राज्य परिवहन विभाग में नौकरी की मांग की. मंत्री सरनाईक ने कहा, ‘हम इन होनहार युवाओं की जिंदगी वापस नहीं ला सकते, लेकिन एसटी कॉरपोरेशन (MSRTC) इस कठिन समय में हमारे समर्थन के प्रतीक के रूप में प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देगा.’