महाराष्ट्र न्यूज: महाराष्ट्र के मालेगांव तालुका के डोंगराले गांव में 3 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी निर्मम हत्या करने की घटना सामने आई थी. 16 नवंबर को गांव के 24 साल के विजय संजय खैरनर ने इस बच्ची के साथ पहले रेप किया और फिर उसका सिर पत्थर से कुचलकर अमानवीय तरीके से हत्या कर दी थी. केवल 23 दिनों में 425 पन्नों का आरोप पत्र मालेगांव के जिला अपर सत्र कोर्ट में पुलिस ने अपनी इस मामले की जांच पूरी करके मालेगांव के जिला अपर सत्र कोर्ट में दाखिल किया गया है. साथ ही इस मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने स्पेशल गैजेट निकालकर वरिष्ठ विधिज्ञ उज्ज्वल निकम की नियुक्ति की है, इसलिए वे जल्द ही पेश होंगे और अगली सुनवाई करेंगे.

आरोपी की ओर से गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए एक याचिका दायर की गई है. उस संबंध में अदालत में पहले उस याचिका पर सुनवाई होगी. यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में होने के कारण इस केस की सुनवाई जल्द से जल्द होगी. इस केस की जल्द से जल्द सुनवाई हो और इस दरिंदे को फांसी की सजा मिले, ऐसी मांग नागरिकों ने की है.

नाबालिग लड़की के साथ रेप और हत्या के मामले की पुलिस जांच पूरी कर ली गई है और केवल 23 दिनों में  425 पन्नों का आरोप पत्र मालेगांव के जिला अपर सत्र कोर्ट में दाखिल किया गया है. आज फिर से आरोपी को मोबाइल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया, जिसके बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

मालेगांव डोंगराले की नाबालिग लड़की के साथ हुए अमानवीय अत्याचार का गंभीर संज्ञान लेते हुए, परिवार को मनोबल योजना के तहत 10 लाख रुपये की मदद दी गई है, ऐसी जानकारी महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने दी है. इस अमानवीय कृत्य के विरोध में जगह-जगह मोर्चे निकाले गए थे. साथ ही इस मामले के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गई है.

16 नवंबर को गांव के 24 साल विजय संजय खैरनर ने इस बच्ची के साथ पहले रेप किया और फिर उसका सिर पत्थर से कुचलकर अमानवीय तरीके से हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मालेगांव तालुका पुलिस ने विजय खैरनार को हिरासत में ले लिया था. इस घटना के बाद महाराष्ट्र में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m