Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के सीएम चुने जाने के बाद नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पहली प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र की जनता का जनादेश के लिए आभार जताते हुए चुनाव के दौरान दिए नारे को दोहराकर, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होनें एक हैं तो सेफ है. कहते हुए कहा कि हम एकजुट हैं. हम किसी एक को लेकर नहीं चल रहे हैं. हमें सभी को लेकर चलना है.
बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद देवेद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में राज्य का तीसरी बार कमान संभालेंगे, सीएम देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके नाम पर मुहर लगने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र की जनता और एकनाथ शिंदे का धन्यवाद किया.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजें आने के 10 दिन बाद महायुति ने मुख्यमंत्री पद आरिखकार फैसला ले लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. उनके नाम पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुहर लगी. नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणीस काफी खुश नजर आए और सीएम बनाए जाने पर उनकी पहली प्रतिक्रिया सामनें आई है. फडणवीस ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देता हूं कि, उन्हें चुना गया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में एक बात सबके सामने रखी, एक हैं तो सेफ हैं. फडणवीस ने कहा कि हम एकजुट हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का दिल से धन्यवाद प्रकट करता हूं. फडणवीस ने कहा कि हम किसी एक को लेकर नहीं चल रहे हैं. हमें सभी को लेकर चलना है.
महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हम तैयार
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमें संविधान में अंबेडकर जी ने जो अधिकार दिया है, वो हमारे लिए बहुत बड़ा है. इतना बड़ा जनादेश हमें जनता ने दिया है, महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हम तैयार हैं. जनता का बहुत धन्यवाद. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत तैयार हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में कुछ चीजें हमारी इच्छा के अनुरूप होंगी और कुछ चीजें हमारी इच्छा के विपरीत होंगी, लेकिन हम सभी को राज्य और देश के व्यापक हित में काम करना होगा. हम महाराष्ट्र की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. अंत में मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं.
महायुति में सीएम पद को लेकर 10 दिनों तक रहा संस्पेंश
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को हुई थी. महाराष्ट्र में हुए चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिली थी, महायुति में शामिल बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने प्रचंड जीत हासिल की. इसके बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बढ़ गया. माना गया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी चाहते हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि बीजेपी आलाकमान पर उन्होंने सीएम को लेकर फैसला छोड़ दिया है. नए सीएम के लिए करीब 10 दिन से ज्यादा महाराष्ट्र को इंतजार करना पड़ा. बुधवार को महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम से पर्दा हटा और देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. फडणवीस गुरूवार को मुख्यमंत्री पद की शपद लेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें