Maharashtra Homosexual Relationship Murder Case: महाराष्ट्र के अकोला (Akola) में हुए होमोसेक्सुअल रिश्ता (समलैंगिक रिश्ता) में कत्ल ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। दो समलैंगिकों के बीच शराब के नशे में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि वह जानलेवा साबित हुआ। इसके बाद एक युवक ने अपने होमोसेक्सुअल पार्टनर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस की जांच जारी है।
यह घटना गुरुवार (1 जनवकरी) की रात शहर के मोठी उमरी इलाके में हुई। मृतक की पहचान अमोल दिगंबर पवार के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी नितेश अरुण जंजाळ को सिविल लाइन पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमोल और नितेश पिछले तीन वर्षों से मोठी उमरी के संजय नगर क्षेत्र में साथ लिव-इन में रह रहे थे। लोगों का दावा है कि दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे। हालांकि पुलिस ने इस तरह की किसी भी जानकारी की आधिकारिक पुष्टि से इनकार किया है, लेकिन पूछताछ में आरोपी ने भी यह बात कबूल की है। जांच में सामने आया है कि दोनों साथ रहते थे और शराब पीने के बाद उनके बीच अक्सर कहासुनी होती थी। गुरुवार की रात भी शराब को लेकर विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गया। रात का झगड़ा इतना तेज हुआ कि बात हत्या तक पहुंच गई।
पुलिस का स्पष्टीकरण
पुलिस को अमोल के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल करने की बात कही है. मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। सिविल लाइन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नों युवक दोस्त थे और शराब पीने के बाद उनके बीच अक्सर विवाद होता था। सामने आया है कि दोनों लिव-इन में थे, लेकिन रिश्तों को लेकर पुलिस के पास फिलहाल कोई और अधिक आधिकारिक जानकारी नहीं है।
आरोपी को किसी और बात करने का था शक
पुलिस के मुताबिक, घटना वाली रात नितेश अमोल के लिए बाहर से खाना लेकर आया था। हालांकि “तुम किसी और से बात करते हो” इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया। गुस्से में आकर नितेश ने लाठी से अमोल के सिर और चेहरे पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह नितेश घर से बाहर निकलकर चिल्लाने लगा कि अमोल गिर पड़ा है और उसकी मौत हो गई है। आवाज सुनकर पड़ोसी जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


