Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि वो शुक्रवार को महाराष्ट्र जा रहे हैं, जहां सीट शेयरिंग को लेकर बात होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इसे लेकर फैसला हो जाएगा. “मैं कल महाराष्ट्र जा रहा हूं … हमारी कोशिश होगी कि INDIA गठबंधन के साथ लड़े. हमने सीटें मांगी हैं हमें उम्मीद है कि हमारे 2 विधायक थे इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी और पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े होंगे. उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द सब तय हो जाएगा.”

बता दें कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के दो विधायक है. इनमें शिवाजी नगर से अबू आज़मी और भिवंडी सीट से रईस शेख विधायक हैं. ऐसे में सपा अब उत्तर प्रदेश से बाहर भी पार्टी के विस्तार में जुट गई है. सपा इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ सकते हैं. सपा ने 30 सीटों पर पार्टी के प्रभाव का दावा किया है. हालांकि सपा की नज़र राज्य की 10-12 सीटों पर हैं.

Maharashtra Assembly Election 2024: 20 नवंबर को महाराष्ट्र में होगी वोटिंग

Maharashtra Assembly Election 2024: गौरतलब है कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग है. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. इन दोनों राज्यों के चनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.

इसे भी पढ़ें: बहराइच हिंसा : शोर के बीच गोलियों की ठांय-ठांय, छत पर खड़ा था राम गोपाल, अचानक शुरु हुई फायरिंग, फिर… देखें Video