Maharashtra Bird Flu: महाराष्ट्र के लातूर (Latur) में बर्ड फ्लू से 60 कौंओं की मौत के बाद 4,200 चूजों की मौत का मामला सामने आया है. ढालेगांव के एक पोल्ट्री फार्म में चूजों की मौत से हड़कंप मच गया है. सभी चूजे पांच से छह दिन के थे. दो से तीन दिनों से चूजों की मौत का सिलसिला जारी था. लगातार हो रही मौत के बाद पोल्ट्री फार्म (Poultry farm) के मालिक ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी. प्रशासन ने सर्तकता बरतते हुए चूजों के सैंपल जांच के लिए पुणे (Pune) स्थित स्टेट एनिमल डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी भेजा है. बर्ड फ्लू बढ़ने संक्रमण के बढ़ने की आशंका को लेकर सर्तक रहने गाइडलाइन जारी की है.

हरियाणा CM नायब सैनी का बड़ा फैसला, इन विलय हुए विभागों के पूर्व कर्मचारियों को मिलेगा 6-20 हजार रुपये पेंशन

दरअसल जनवरी के शुरुआत में जिले के उदगीर शहर में बीतें दिनों 60 कौओं की मौत होने की पुष्टि की गई थी. अब बर्ड फ्लू के खतरे के बीच 4,200 चूजों की अचानक मौत होने का मामला सामने आया है. चूजों की मौत ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. मिली जानकारी के अनुसार अहमदपुर तहसील के ढालेगांव गांव के पोल्ट्री फार्म में चूजों की मौत की घटना सामने आई है. पोल्ट्री फार्म में 2 से 3 दिनों के भीतर पांच से छह दिन के चूजों की मौत हुई है.

नाम- शरीफुल इस्लाम, उम्र- 31 साल… सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी होने के मिले सबूत, ड्राइविंग लाइसेंस ने खोला हर राज

बर्ड फ्लू से कौओं की मौत की घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए सूचना मिलने ही टीम ने मृत चूजों के सैंपल स्टेट एनिमल डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे हैं. मामले में पशुपालन विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ. श्रीधर शिंदे ने जा बताया कि पांच से छह दिन के इन चूजों की मौत दो-तीन दिनों के भीतर हुई.

मुंबई में अफजल गैंग ने दो स्कूलों को दी बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हाईअलर्ट

उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्म के मालिक ने समय रहते मौतों की सूचना अधिकारियों को नहीं दी, जिसके कारण संक्रमण फैल गया और 4,500 में से 4,200 चूजों की मौत हो गई. पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है.

गणतंत्र दिवस: कर्तव्यपथ पर दिखेगी महाकुंभ की झांकी, कूनो नेशलन पार्क के चीतें और नालंदा विश्वविधालय, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी समेत इन 26 झांकियों को किया गया शामिल

प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

जिले में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका को देखते हुए अहमदपुर वेटरनरी अस्पताल के डिप्टी कमिश्नर डॉ. शिवाजी क्षीरसागर ने पोल्ट्री फार्म मालिकों से ऐसी घटनाओं की तत्काल जानकारी देने की अपील की है. डॉ शिवाजी क्षीरसागर ने पोल्ट्री फार्म संचालकों को फार्म का रजिस्ट्रेशन कराने कहा है. प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म मालिकों को सतर्क रहने और संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m