Pune Cash Scandal: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) को लेकर पूरे राज्य में आचार संहिता लागू है। चुनाव के बीच महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा कैश कांड सामने आया है। पुणे पुलिस (Pune police) ने शिवसेना (Shiv Sena) विधायक के बेटे की कार से 5 करोड़ रुपये जब्त (5 crore Rupees seized) किया है। ये कार्रवाई पुणे जिले के खेड़ शिवपुर इलाके में की गई है। कार पुणे से कोल्हापुर जा रही थी। पुलिस ने कार में बैठे सभी चार लोगों को हिरासत में लेकर रुपये को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

लॉरेंस बिश्नोई चुनाव लड़ेगा! इस पार्टी ने राजनीति में आने का दिया ऑफर, सरदार भगत सिंह से की तुलना- Lawrence Bishnoi

पुणे ग्रामीण पुलिस ने सोमवार देर रात खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान 5 करोड़ रुपये कैश जब्त किया। ये पैसे एक सफेद इनोवा में मिले। पैसे के स्रोत को लेकर आगे की जांच के लिए नकदी को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को मिलेगा 1 करोड़ 11 लाखः क्षत्रिय करणी सेना ने किया ऐलान, जानें दोनों एक दूसरे के कैसे बने ‘जानी दुश्मन’- Lawrence Bishnoi

सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी से हैं विधायक

जानकारी के मुताबिक कार में सांगोला विधायक शाहजी बापू पाटिल के कार्यकर्ता शाहजी नलावडे सवार थे। शहाजी बापू सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी से विधायक हैं। प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि जिस कार से कैश जब्त हुआ है वह शाहजी बापू पाटिल के बेटे की हैं।

रशियन लड़की को चाहिए इंडियन दूल्हा, बला की खूबसूरत मोहतरमा की इन शर्तों को पूरा कर बना सकते हैं अपनी दुल्हनिया- Russian Girl Wants Indian Groom

‘कार का मेरे परिवार से कुछ लेना-देना नहीं’

मामले पर शिवसेना विधायक शाहजी बापू पाटिल (Shahaji bapu Patil) ने कहा कि ये कार मेरी या मेरे परिवार की नहीं है और इसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है। दिन-रात संजय राउत हमें ही दिख रहे हैं। जब से हम बगावत में सफल हुए हैं, तब से संजय राउत हमें निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कार जिस अमोल नलवड़े की है, वह यह नहीं बता सकता कि वह किस पार्टी से है।

भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत,भारत ने चौथी परमाणु पनडुब्बी की लॉन्च, चीन-पाकिस्तान के उड़े होश

संजय राउत ने किया बड़ा दावा

इसी बीच एक्स पर एक पोस्ट कर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के विधायक की गाड़ी से 15 करोड़ रुपये जब्त की गई है। मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि पुणे में दो गाड़ियों से 15 करोड़ रुपये मिले हैं। एकनाथ शिंदे जो पैसा दे रहे थे, उसका पहला किस्त जा रहा था। विधायक के लोग गाड़ी में थे, लेकिन एक फोन कॉल आने के बाद ही गाड़ी को छोड़ दिया गया। राज्य के कई विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।

Delhi Bomb Blast: दिल्ली बम ब्लास्ट में पुलिस ने Telegram को चिट्ठी लिखकर ‘Justice League India’ चैनल की मांगी डिटेल, धमाके का वीडियो किया था जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H