MNS Candidate List: राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने बुधवार (23 अक्टूबर) देर शाम तीसरी सूची जारी कि, जिसमें 13 नाम हैं। तीसरी लिस्ट में पार्टी ने अमरावती से पप्पू उर्फ मंगेश पाटील, नाशिक पश्चिम से दिनकर धर्माजी पाटील, अहमदपूर-चाकूर से नरसिंग भिकाणे, परली से अभिजित देशमुख, विक्रमगड से सचिन रामू शिंगडा, भिवंडी ग्रामीण से वनिता शशिकांत कथुरे, पालघर से नरेश कोरडा को प्रत्याशी बनाया है।

Cyclone Dana VIDEO: साइक्लोन दाना का रौद्र रूप शुरू, ओडिशा में तेज हवाएं और बारिश शुरू, आज रात तट से टकराएगा, बंगाल-बिहार और यूपी से लेकर इन राज्यों तक दिखेगा असर

इसी तरह मनसे ने शहादा से आत्माराम प्रधान, वडाला से स्नेहल सुधीर जाधव, कुर्ला से प्रदीप वाघमारे, ओवला-माजिवडा से संदीप पाचंगे, गोंदिया से सुरेश चौधरी और पुसद से अश्विन जयस्वाल को चुनावी मैदान में उतारा है।

Salman Khan: सलमान खान को सब्जी बेचने वाले ने दी थी जान से मारने की धमकी, जमशेदपुर से गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसमें से 16 सीटे मुंबई में हैं। इस लिस्ट में पार्टी ने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को माहिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था।

पत्नी की लिंग जांच कराने हाईकोर्ट पहुंचा पति, बोला- जज साहब मेरे साथ धोखा हुआ है, जानें क्या है पूरा मामला- Petition In Wife Gender Test

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H