Vote Jihad In Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट जिहाद का मामला गरमाया हुआ है। वोट जिहाद मामले में अब मालेगांव पुलिस ने बुधवार (13 नवंबर) को बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने रोड़ों रुपये देकर गरीबों का वोट खरीदा है। पुलिस ने मास्टरमाइंड सिराज मोहम्मद और नासिक मर्चेंट कोऑपरेटिव बैंक के बैंक शाखा प्रबंधक दीपक निकम को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी पर वोट जिहाद करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही बीजेपी ने वोट जिहाद के लिए करोड़ों की फंडिंग का भी दावा किया है।
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि मालेगांव के बैंक में बेनामी हवाला के जरिये 125 करोड़ रुपये अलग अलग खातों में आये और फिर अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर निकाल लिए गए। मैया ने आरोप लगाया कि वोट जिहाद के लिए पैसे आ रहे हैं! कुछ दिन पहले मालेगांव में 250 करोड़ का बेनामी हवाला ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है।
एक महीने में 2500 ट्रांजेक्शन
उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि एक महीने में देशभर के 200 बैंक अकाउंटों से 2500 ट्रांजेक्शन कर पैसों के लेनदेन हुआ है। किरीट ने आरोप लगाया कि मालेगांव का रहने वाला सिराज अहमद और मोइन खान ने गरीब लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाकर उनमें चार दिन में 125 करोड़ रुपये जमा करवाये थे। बाद में 37 अकॉउंट में भेज दिए गए और फिर उनमें से तुरंत कैश निकाल लिए गए।
17 लोगों से अकाउंट खुलवाकर उनके अकाउंट का इस्तेमाल किया गया
इन संदर्भ में बीजेपी के किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई सीबीडीटी, आरबीआई हर जगह लिखित शिकायत कर जांच कीमांग की है। 7 नवंबर को मालेगांव के छावनी पुलिस थाने में इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज किया गया है। किरीट ने आगे दावा किया कि उन्हें शक है कि ये पैसे विदेशों से आये हैं। इसके लिए मालेगांव के गरीब 17 लोगों से अकाउंट खुलवाकर उनके अकाउंट का इस्तेमाल किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें